Hair Wash Tips in Hindi: बालों को सही प्रकार से धोने के तरीके: Jana Baal Dhone Ka Sahi Tarika
हर लड़की चाहती है की उसके बाल सुन्दर और खिले हुए दिखे। लेकिन धूल मिटटी और प्रदुषण के कारण बाल मे गन्दगी जमा हो जाती है और बाल ख़राब हो जाते है। बालो को साफ़ और सुन्दर रखने के लिए इन्हें धोना जरुरी है। लेकिन इन्हें धोने के लिए भी सही तरीका आना चाहिए वरना आपके बाल ज्यादा ख़राब हो जाते है।
यदि आप आपके बाल को अच्छे से धोती है तो उनकी गुणवत्ता बढ़ती है। वही यदि आप इन्हें ठीक से नहीं धोती है तो या तो वो चिपचिपे हो जाते है या तो रूखे हो जाते है। बाल को यदि ठीक से नहीं धोया जाये तो गन्दगी ठीक से नहीं धुलती है और वो चिपचिपे होते है। वही यदि बालो को बहुत ज्यादा शैम्पू के इस्तेमाल करके धोया जाये तो वो रूखे हो जाते है और टूटकर गिरने लगते है।
बाल धोने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पानी का तापमान भी आपके बालो को प्रभावित करता है। इसलिए बहुत जरुरी है की जब भी आप अपने बालो को धोये सही प्रक्रिया का चुनाव करे ताकि आपके बाल स्वस्थ, घने और लंबे बने रहे। तो बाल धोने की सही प्रक्रिया को जानने के लिए पढ़े Hair Wash Tips in Hindi.
और जब बाल सुख जाये तब बालो को सुलझाने के लिए उन्हें दो भाग मे बांट ले और कंघी की सहायता से सुलझाए। सूखे बालो मे कंघी करने से रक्तसंचार बढ़ता है वही गीले बालो मे कंघी करने से बाल झड़ने लगते है।
छोटे बालो को रोज धोने की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन जिनके बाल लम्बे होते है उन्हें मेंटेनेंस की जरुरत पड़ती है इसलिए वो दो दिन मे एक बार बाल धो सकते है।
ऊपर आपने जाना Hair Wash Tips in Hindi. अब आप भी इस तरह से अपने बालो को धोकर उन्हें स्वस्थ और सुन्दर बना सकते है।
यदि आप आपके बाल को अच्छे से धोती है तो उनकी गुणवत्ता बढ़ती है। वही यदि आप इन्हें ठीक से नहीं धोती है तो या तो वो चिपचिपे हो जाते है या तो रूखे हो जाते है। बाल को यदि ठीक से नहीं धोया जाये तो गन्दगी ठीक से नहीं धुलती है और वो चिपचिपे होते है। वही यदि बालो को बहुत ज्यादा शैम्पू के इस्तेमाल करके धोया जाये तो वो रूखे हो जाते है और टूटकर गिरने लगते है।
बाल धोने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पानी का तापमान भी आपके बालो को प्रभावित करता है। इसलिए बहुत जरुरी है की जब भी आप अपने बालो को धोये सही प्रक्रिया का चुनाव करे ताकि आपके बाल स्वस्थ, घने और लंबे बने रहे। तो बाल धोने की सही प्रक्रिया को जानने के लिए पढ़े Hair Wash Tips in Hindi.
Hair Wash Tips in Hindi – Iss Tarah
Se Dhoye Aapke Baal
हमारी ऊपर बताई गयी बातो को सुनने के बाद भी आप भी बाल धोने का सही तरीका जानने को उत्सुक होंगे। इसलिए निचे हम इसका तरीका बता रहे है। पढ़िए How to Wash Your Hair in Hindi:-
Baal Dhone Se Pehle Tel
Ki Champi
बालो को पोषण तेल के द्वारा ही मिलता है, इसलिए बाल धोने से पहले तेल से मालिश जरूर करना चाहिए। दरअशल जब हम डायरेक्ट अपने बालो को धोते है तो वो रूखे हो जाते है। लेकिन यदि हम बाल धोने से पहले तेल की मालिश करते है तो शैम्पू हमारे बालो पर लगाए गए तेल को तो ख़तम कर देता है किन्तु इससे हमारे बालो की प्राकृतिक नमी बरक़रार रहती है। इसके अलावा आयल मसाज के बाद बाल धोने से बालो मे चमक भी आती है। तेल की मालिश को बाल धोने के 2 घंटे पहले या 1 रात पहले कर सकते है।
Baalo Ko Gungune Pani Se
Gila Kare
सबसे पहले सर को निचे की तरफ झुकाये और बालो को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो कर करीब 1 मिनट तक उन्हें भीगा हुआ रहने दे। ध्यान रखे बालो को गुनगुने पानी से ही धोये क्योंकि गुनगुना पानी स्कैल्प के रोम छिद्रों को अच्छे से साफ़ कर देता है। ज्यादा गरम पानी आपकी सर की त्वचा को नुकसान पहुचाता है।
Shampoo Lagane Ka Tarika
जब भी आप बालो को शैम्पू से धोते है तो ध्यान रखे की शैम्पू को कभी भी सीधे सर पर न लगाए क्योकि शैम्पू का घनत्व आपके बालो को ख़राब कर देता है। इसलिए Best Way to Shampoo Hair jane. एक मग मे पानी ले और उसमे शैम्पू डाले तथा उसको अच्छे से हिला ले, अब इस मिश्रण को बालो पर डाले और इससे बालो को मालिश करते हुए रगड़े।
Pehle Gunguna fir Thanda
Pani
बालो से शैम्पू निकालने के लिए पहले गुनगुने पानी का इस्तेमाल करे। यह त्वचा के रोम छिद्र खोलकर आपके सर को अच्छे से साफ़ कर देता है। अब ठन्डे पानी का इस्तेमाल करे, ताकि रोम छिद्र वापिस से बंद हो जाये। गुनगुने-ठन्डे दोनों पानी के इस्तेमाल से रक्तसंचार भी बढ़ाता है और बाल स्वस्थ होते है।
Mulayam Baalo Ke Liye
Conditioning
बाल धोने के बाद रूखे होते है, और आसानी से नहीं सुलझते। बालो को सुलझा हुआ और मुलायम बनाने के लिए कंडीशनर का प्रयोग करे। इसके लिए आप बाजार मे मिलने वाले प्रोडक्ट का भी प्रयोग कर सकते है और आप चाहे तो घर पर बना हुआ कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते है। कंडीशनर को एक कंघी के माध्यम से भी लगा सकते है, इससे पुरे बालो मे एक सामान कंडीशनर लगता है।
Hatho Se Baal Suljhaye
शैम्पू करने के बाद जब बाल सूखते है तब बालो मे गांठे पड़ जाती है। इसलिए कुछ लोग गीले बालो मे ही कंघी करने लगते है। इससे बाल भले ही सुलझ जाते है लेकिन यह बालो के पतले होने का एक कारण भी है। इसलिए जब बाल गीले रहते है तो उन्हें सुलझाने के लिए उंगलियो और हाथो की मदद ले।और जब बाल सुख जाये तब बालो को सुलझाने के लिए उन्हें दो भाग मे बांट ले और कंघी की सहायता से सुलझाए। सूखे बालो मे कंघी करने से रक्तसंचार बढ़ता है वही गीले बालो मे कंघी करने से बाल झड़ने लगते है।
Har Roj Sar Na Dhoye
रोजाना बालो को न धोये, बालो की सफाई के लिए रोज सर धोने की जरुरत नहीं होती है। रोज सर धोने से बालो की गुणवत्ता पर असर पड़ता है, जिससे वो बेजान और खूबसूरत दिखने लगते है। अगर आप हर रोज बाल धोएंगे तो आपके बालो की चमक खो जाएगी।छोटे बालो को रोज धोने की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन जिनके बाल लम्बे होते है उन्हें मेंटेनेंस की जरुरत पड़ती है इसलिए वो दो दिन मे एक बार बाल धो सकते है।
Baking Soda Se Kare Safai
आप अगर शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है तो घरेलु उत्पाद जैसे बेकिंग सोडा, सिकाकाई आदि से बालो को धो सकती है। यह बाजार मे आसानी से मिल जाता है तथा इससे बालो की सारी गन्दगी अच्छे से साफ़ हो जाती है। इसके अतिरिक्त यह बालो मे से सीबम तेल भी निकाल देता है तथा इससे बाल चमकदार और स्वस्थ बने रहते है। आप चाहे तो बेकिंग सोडा की मदद से कई तरह के शैम्पू भी बना सकती है, बस आपको इसे बनाने का तरीका पता होना चाइये।ऊपर आपने जाना Hair Wash Tips in Hindi. अब आप भी इस तरह से अपने बालो को धोकर उन्हें स्वस्थ और सुन्दर बना सकते है।
