Homemade Peel Off Mask in Hindi
Khubsurat Twacha Ke Liye
हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए लोग कई तरह के जतन करते है। कई बार तो पार्लर या बाजार से महँगी महँगी क्रीम लेकर पैसा भी खर्च करते है, ताकि चेहरे पर निखार पा सके। लेकिन यह सब करने के बाद भी त्वचा पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।
लेकिन घर पर बनाये गए उबटन और मास्क की मदद से आप त्वचा को खूबसूरत बना सकते है। दरअशल पील मास्क आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स और डेड स्किन को हटा देते है। इससे आपका चेहरा साफ़ भी रहता है और मुहांसे होने की कोई टेंशन भी नहीं होती है।
घर पर बने हुए पील ऑफ मास्क से आपकी त्वचा मे किसी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं होता है। इसके अलावा इसे घर पर बनाना काफी आसान है बस आपको इतना ध्यान रखना होगा की यह ज्यादा गाढ़ा नहीं बने। घर पर बना हुआ फेस मास्क न तो खराब होता है न ही इस पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है। इसे बनाने के लिए आपको ताजे फल और फूलो का रस चाहिए होता है। आइये जानते है घर पर बने हुए Homemade Peel Off Mask in Hindi.
हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए लोग कई तरह के जतन करते है। कई बार तो पार्लर या बाजार से महँगी महँगी क्रीम लेकर पैसा भी खर्च करते है, ताकि चेहरे पर निखार पा सके। लेकिन यह सब करने के बाद भी त्वचा पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।
लेकिन घर पर बनाये गए उबटन और मास्क की मदद से आप त्वचा को खूबसूरत बना सकते है। दरअशल पील मास्क आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स और डेड स्किन को हटा देते है। इससे आपका चेहरा साफ़ भी रहता है और मुहांसे होने की कोई टेंशन भी नहीं होती है।
घर पर बने हुए पील ऑफ मास्क से आपकी त्वचा मे किसी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं होता है। इसके अलावा इसे घर पर बनाना काफी आसान है बस आपको इतना ध्यान रखना होगा की यह ज्यादा गाढ़ा नहीं बने। घर पर बना हुआ फेस मास्क न तो खराब होता है न ही इस पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है। इसे बनाने के लिए आपको ताजे फल और फूलो का रस चाहिए होता है। आइये जानते है घर पर बने हुए Homemade Peel Off Mask in Hindi.
Homemade
Peel Off Mask in Hindi:Damakati Hui Twacha Paye
Ande Ka Bana Hua Peel Face Mask
चेहरे के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए यह बहुत अच्छा फेस मास्क रहेगा और इससे आपकी त्वचा बेगड़ भी बनी रहेगी। इसे बनाने के लिए अंडे का सफ़ेद भाग लेकर उसमे चीनी का पाउडर मिलाये। तथा इस बने हुए पैक को चेहरे तथा गरदन पर लगाए और टिश्यू पेपर से मास्क को हलके हाथो से दबा दे।
अब टिश्यू पेपर के ऊपर अंडे और चीनी के पाउडर का पेस्ट लगा ले। इस मास्क को 10 मिनट तक लगा रहने दे तथा जब यह सुख जाये तो इस मास्क को नीचे से ऊपर की तरफ खिंचे सारे ब्लैकहेड्स टिशू के ऊपर चिपक जायेंगे।
इसके अलावा अंडे के पिले भाग मे निम्बू का रस मिला कर पेस्ट तैयार कर ले। इसको लगाने से भी ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएगी। यह best peel off mask for blackheads है।
Ande Ka Bana Hua Peel Face Mask
चेहरे के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए यह बहुत अच्छा फेस मास्क रहेगा और इससे आपकी त्वचा बेगड़ भी बनी रहेगी। इसे बनाने के लिए अंडे का सफ़ेद भाग लेकर उसमे चीनी का पाउडर मिलाये। तथा इस बने हुए पैक को चेहरे तथा गरदन पर लगाए और टिश्यू पेपर से मास्क को हलके हाथो से दबा दे।
अब टिश्यू पेपर के ऊपर अंडे और चीनी के पाउडर का पेस्ट लगा ले। इस मास्क को 10 मिनट तक लगा रहने दे तथा जब यह सुख जाये तो इस मास्क को नीचे से ऊपर की तरफ खिंचे सारे ब्लैकहेड्स टिशू के ऊपर चिपक जायेंगे।
इसके अलावा अंडे के पिले भाग मे निम्बू का रस मिला कर पेस्ट तैयार कर ले। इसको लगाने से भी ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएगी। यह best peel off mask for blackheads है।
Banaye
Clay Peel Mask
यदि आपकी त्वचा तेलिया होने के कारण आपके चेहरे पर पिम्पल हो जाते है तो यह मास्क आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इस मास्क को घर पर बनाने के लिए ऐलोवेरा, गुलाब जल, और मुल्तानी मिटटी को एक साथ मिलकर पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगा ले। इसके सूखने के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो ले, इस मास्क को लगानेसे चेहरे की मृत त्वचा, सीबम, धूल मिटटी साफ़ हो जाएगी। इसलिए इससे पिम्पल्स होने की संभावना कम हो जाती है।
Stress Peel Face Mask
काम की थकान के चलते चेहरा थका थका सा दिखाई देने लगता है। ऐसे मे स्ट्रेस पील फेस मास्क से आप चेहरे को तरोताजा बना सकते है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले निम्बू और संतरे के छिलको को लेकर उन्हें धुप मे सूखने रख दे, जब वो अच्छे से सुख जाये तो उसका पाउडर बना कर रख ले। जब भी आपको चेहरे पर पील ऑफ़ मास्क लगाना हो इसमें जेलाटिन पाउडर मिक्स कर ले, आप अगर चाहे तो शहद भी मिला सकती है। जब यह पूरी तरह सुख जाये तो इसे चेहरे से निकाल ले, यह पील मास्क एंटी एजिंग का काम भी करता है।
Gree Tea tatha Nimbu
सबसे पहले ग्रीन टी को पानी मे मिलाये और उसमे एक पुरे निम्बू का रस निचोड़ दे। इसके बाद इसमें थोड़ा जेलाटीन पाउडर मिला ले और 30 सेकंड के लिए ओवन मे रख दे। बने हुए मिश्रण को एक बार फिर से मिला ले और चेहरे पर लगाकर चेहरे को 10 मिनट तक ढक ले। जब यह सुख जाये तो इसे नीचे से ऊपर की तरफ निकले। इस मास्क को लगाने पर आप निखरी दमकती त्वचा पायेगी।
Strawberry aur Gehu Ka Bana Pack
इससे बना हुआ फेस मास्क रूखी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है तथा त्वचा मे ताजगी बनी रहेगी। स्ट्रॉबेरी और गेहू से बना हुआ पील मास्क बनाने के लिए ताज़ी स्ट्रॉबेरी, गेहू का आटा, बादाम तेल, और दूध सभी को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। इस बने हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाए तथा जब यह सुख जाए तो इसे पील करके नीचे से ऊपर की तरफ निकाल ले।
Santre Se Bana Face Mask
यदि चेहरे की त्वचा पर ब्लैक हेड्स और डेड स्किन हो तो त्वचा मुरझा जाती है। चेहरे से डेड सेल्स को हटाने के लिए ऑरेंज पील फेस पैक आपकी मदद कर सकता है। इसे बनाने के लिए संतरे के छीलकों को धुप मे सूखा कर उसका पाउडर बना ले।
अब एक कटोरे मे 1 कप पानी ले और उसे उबलने के लिए रखे। पानी के उबलने के बाद इसमें चीनी डाले और उसे आधा होने तक पकाये। इसके बाद इसमें 1 चम्मच संतरे का पाउडर डेल। इस बने हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 10 मिनट बाद जब यह सुख जाये तो इसे चेहरे से नीचे से ऊपर की तरफ हटाये।
Daliya
Ka Pack
इस मास्क को चेहरे पर लगाने से बढ़ती उम्र मानो थम जाएगी और आपकी त्वचा जावा बानी रहेगी। इस पील मास्क को बनाने के लिए ओटमील मे गेहू के चोकर को मिला ले तथा इसके साथ टमाटर, क्रीम, और चीनी मिला देंगे तो यह एंटी एजिंग पील फेस मास्क बन जायेगा। झुर्रिया हटाने के साथ साथ यह त्वचा पर चमक लाने का काम भी करता है।
ऊपर आपने जाना Homemade Peel Off Mask in Hindi. आप भी इन पैक्स को ट्राय करके खूबसूरत त्वचा पा सकते है।
Tags: homemade peel off mask for whiteheads, homemade peel off mask for pimples, homemade peel off mask gelatin, homemade peel off mask, how to make a homemade peel off mask, homemade peel off mask for facial hair, homemade peel off face mask blackheads, natural peel off mask for blackheads, best homemade peel off mask, blackhead removal peel off mask homemade, easy homemade peel off mask, homemade peel off face mask with egg, homemade peel off face mask without egg, homemade egg white peel off mask, homemade peel off mask for face, homemade peel off face mask with gelatin, natural peel off mask for oily skin, homemade orange peel off mask, homemade peel off face mask for pimples, homemade peel off mask for sensitive skin, simple homemade peel off mask, homemade peel off mask for acne, homemade peel off mask for without gelatin
Tags: homemade peel off mask for whiteheads, homemade peel off mask for pimples, homemade peel off mask gelatin, homemade peel off mask, how to make a homemade peel off mask, homemade peel off mask for facial hair, homemade peel off face mask blackheads, natural peel off mask for blackheads, best homemade peel off mask, blackhead removal peel off mask homemade, easy homemade peel off mask, homemade peel off face mask with egg, homemade peel off face mask without egg, homemade egg white peel off mask, homemade peel off mask for face, homemade peel off face mask with gelatin, natural peel off mask for oily skin, homemade orange peel off mask, homemade peel off face mask for pimples, homemade peel off mask for sensitive skin, simple homemade peel off mask, homemade peel off mask for acne, homemade peel off mask for without gelatin
