Good Night Shayari in Hindi For Girlfriend, Boyfriend, Lover :
कितनी जल्दी यह मुलाकात गुज़र जाती है
कितनी जल्दी यह मुलाकात गुज़र जाती है,
प्यास बुझती भी नहीं बरसात गुज़र जाती है,
ए जान अपनी यादों से कहो की न आया करें
नींद आती भी नहीं रात गुज़र जाती है...............
चारो तरफ है फैली
चारो तरफ है फैली मूनलाइट
मच्छर भी देने को बेताब है आपको लव बाइट,
तकिए को गले लगा के सोने का टाइट,
बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला ..
गुड नाईट................
मेरी साँसों में बिखर जाओ
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छ है
किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाऊ
उस रात की कभी सुबह न हो तो अच्छा है..!!
अगर मैं हद से गुजर जाऊ
अगर मैं हद से गुजर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार की खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ़ करना…!!
इजाज़त हो तो
इजाज़त हो तो
खवाबो में आये
तुम्हारे,
इजाज़त हो तो
दिल को छू
जाये तुम्हारे,
बन के तकिया
आज तुम्हारा
इजाज़त हो तो
साथ सो जाये
तुम्हारे…
चाँद है और चांदनी रात है
चाँद है और चांदनी रात है,
होती सितारों से तेरी बात है,
होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए
क्योंकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है.
तेरे साथ ये कितनी हसीं रात हो जाती है
तेरे साथ ये कितनी हसीं रात हो जाती है,
चिरागों की रौशनी में प्यार की बात हो जाती है,
कुछ खास हो जाते है ये इश्क़ के लम्हे
और तेरी बाहें ही मेरे लिए सारी कायनात हो जाती है.
अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो
अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तनहा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो.
हर सपना ख़ुशी पाने से पूरा नहीं होता
हर सपना ख़ुशी पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वह भी तो पूरा नहीं होता.
रात जब किसी की याद सताए
रात जब किसी की याद सताए,
हवा जब बालों को सहलाए,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिस का है ख्याल,
वो खवाबो में आ जाए,,,,
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जइयो रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी.
”गुड नाईट........
मंजर चांदनी का नज़र आने लगा है
मंजर चांदनी का नज़र आने लगा है
आसमान सितारों से झिलमिलाने लगा है
ख्वाब तुम्हारा अब मुझे सताने लगा है
ये देख कर चाँद भी मुस्कराने लगा है
