Romantic Love Shayari in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Lover:
करते हैं हम तुमसे मुहब्बत
करते हैं हम तुमसे मुहब्बत,
हमारी यह खता तुम माफ़ करना,
है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी,
तुम प्यार को बदनाम मत करना।
नाम तो लिख दू उसका
नाम तो लिख दू उसका। ...
अपनी हर शायरी के साथ ...
मगर फिर ख्याल आता है,
मासूम सी है जान मेरी
कही बदनाम न हो जाये।
मैंने दुआ में तुझे माँगा है
मैंने दुआ में तुझे माँगा है,
मगर वफ़ा से माँगा है ...
कभी सजदे में जाकर पूछ अपने रब से,
की मैंने किस किस अदा से तुम्हे माँगा है।
तुमसे मुलाकात हो, फिर से कोई बात हो
तुमसे मुलाकात हो, फिर से कोई बात हो...
वक़्त की कुछ न चले, न दिन ढले, न रात हो ...
ज़िक्र गम का छोड़ कर, तेरी मेरी बात हो ...
ज़िन्दगी को मोड़ दें, एक नयी शुरुआत हो ...
दिल की जब धड़कन थमे, दिल पे तेरा हाथ हो।
हमदम तो साथ साथ चलते हैं
हमदम तो साथ साथ चलते हैं,
रास्ते तो बेवफा बदलते हैं,
तेरा चेहरा है जब से आँखों में,
मेरी आँखों से लोग जलते हैं.
प्यार कोई बारिश का नाम नहीं
प्यार कोई बारिश का नाम नहीं जो बरसे और थम जाए,
प्यार सूरज भी नहीं जो चमके और डूब जाये,
प्यार तो नाम है सांस का जो चले तो ज़िन्दगी
और रुके तो मौत बन जाए..!!
हसरत हैं सिर्फ तुम्हे पाने की
हसरत हैं सिर्फ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुद से
है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत
बनाने की…..
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ हैं वो खुशिया आपके कदमो में हो
खुदा आप को वो सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो….!!!
आपकी याद ही मेरी जान हैं
आपकी याद ही मेरी जान हैं,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,
मुझे खुद नहीं पता की मैं कौन हु,
आप का प्यार ही मेरी पहचान हैं…!!
तूने ये फूल जो ज़ुल्फ़ों में लगा रखा है
तूने ये फूल जो ज़ुल्फ़ों में लगा रखा है
इक दिया है जो अंधेरों में जला रखा है
जित ले जाये कोई मुझको नसीबों वाला
ज़िन्दगी ने मुझे दाउ पे लगा रखा है
जाने कब आये कोई दिल में झांकने वाला
इस लिए मैं ने गिरेबां को खुला रखा है
इम्तेहान और मेरी ज़ब्त का तुम क्या लोगे
मैंने धड़कन को भी सीने में छुपा रखा है !!
किसी भी मोर पर हम आपको खोने नहीं देंगे
किसी भी मोर पर हम आपको खोने नहीं देंगे
जुदा होना भी चाहो तो होने नहीं देंगे
चाँदिनी रातो में जब आएगी हमारी याद
हमारी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
खुसी आपके लिए
खुसी आपके लिए <गम मेरे लिए>
ज़िन्दगी आपके लिए <मौत मेरे लिए>
मुस्कुराहट आपके लिए <ऑसू मेरे लिए>
सब कुछ आपके लिए <आप मेरे लिए>
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई इतना पलकों पे बिठाये तो बताना
प्यार कर तो लेगा हर कोई
पर कोई मेरी तरह निभाए तो बताना
सुबह तेरी, साम मेरी हो
दोस्त सुबह तेरी, साम मेरी हो
दिन तेरी, रात मेरी हो
जब मौत आये तो दोस्त सिर्फ ख़बर तेरी
उसमें लाश मेरी हो.....
हर फर्ज प्यार का अदा कौन करेगा
हर फर्ज प्यार का अदा कौन करेगा
हम न रहेंगे तो प्यार कौन करेगा
मेरे खुद मेरे प्यार को सलामत रखना
वर्ना हमारी ज़िन्दगी की दुआ कौन करेगा
करते हैं हम तुमसे मुहब्बत
करते हैं हम तुमसे मुहब्बत,
हमारी यह खता तुम माफ़ करना,
है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी,
तुम प्यार को बदनाम मत करना।
नाम तो लिख दू उसका
नाम तो लिख दू उसका। ...
अपनी हर शायरी के साथ ...
मगर फिर ख्याल आता है,
मासूम सी है जान मेरी
कही बदनाम न हो जाये।
मैंने दुआ में तुझे माँगा है
मैंने दुआ में तुझे माँगा है,
मगर वफ़ा से माँगा है ...
कभी सजदे में जाकर पूछ अपने रब से,
की मैंने किस किस अदा से तुम्हे माँगा है।
तुमसे मुलाकात हो, फिर से कोई बात हो
तुमसे मुलाकात हो, फिर से कोई बात हो...
वक़्त की कुछ न चले, न दिन ढले, न रात हो ...
ज़िक्र गम का छोड़ कर, तेरी मेरी बात हो ...
ज़िन्दगी को मोड़ दें, एक नयी शुरुआत हो ...
दिल की जब धड़कन थमे, दिल पे तेरा हाथ हो।
हमदम तो साथ साथ चलते हैं
हमदम तो साथ साथ चलते हैं,
रास्ते तो बेवफा बदलते हैं,
तेरा चेहरा है जब से आँखों में,
मेरी आँखों से लोग जलते हैं.
प्यार कोई बारिश का नाम नहीं
प्यार कोई बारिश का नाम नहीं जो बरसे और थम जाए,
प्यार सूरज भी नहीं जो चमके और डूब जाये,
प्यार तो नाम है सांस का जो चले तो ज़िन्दगी
और रुके तो मौत बन जाए..!!
हसरत हैं सिर्फ तुम्हे पाने की
हसरत हैं सिर्फ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुद से
है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत
बनाने की…..
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ हैं वो खुशिया आपके कदमो में हो
खुदा आप को वो सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो….!!!
आपकी याद ही मेरी जान हैं
आपकी याद ही मेरी जान हैं,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,
मुझे खुद नहीं पता की मैं कौन हु,
आप का प्यार ही मेरी पहचान हैं…!!
तूने ये फूल जो ज़ुल्फ़ों में लगा रखा है
तूने ये फूल जो ज़ुल्फ़ों में लगा रखा है
इक दिया है जो अंधेरों में जला रखा है
जित ले जाये कोई मुझको नसीबों वाला
ज़िन्दगी ने मुझे दाउ पे लगा रखा है
जाने कब आये कोई दिल में झांकने वाला
इस लिए मैं ने गिरेबां को खुला रखा है
इम्तेहान और मेरी ज़ब्त का तुम क्या लोगे
मैंने धड़कन को भी सीने में छुपा रखा है !!
किसी भी मोर पर हम आपको खोने नहीं देंगे
किसी भी मोर पर हम आपको खोने नहीं देंगे
जुदा होना भी चाहो तो होने नहीं देंगे
चाँदिनी रातो में जब आएगी हमारी याद
हमारी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
खुसी आपके लिए
खुसी आपके लिए <गम मेरे लिए>
ज़िन्दगी आपके लिए <मौत मेरे लिए>
मुस्कुराहट आपके लिए <ऑसू मेरे लिए>
सब कुछ आपके लिए <आप मेरे लिए>
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई इतना पलकों पे बिठाये तो बताना
प्यार कर तो लेगा हर कोई
पर कोई मेरी तरह निभाए तो बताना
सुबह तेरी, साम मेरी हो
दोस्त सुबह तेरी, साम मेरी हो
दिन तेरी, रात मेरी हो
जब मौत आये तो दोस्त सिर्फ ख़बर तेरी
उसमें लाश मेरी हो.....
हर फर्ज प्यार का अदा कौन करेगा
हर फर्ज प्यार का अदा कौन करेगा
हम न रहेंगे तो प्यार कौन करेगा
मेरे खुद मेरे प्यार को सलामत रखना
वर्ना हमारी ज़िन्दगी की दुआ कौन करेगा
