Day Makeup Tips in Hindi: सुंदर और आकर्षक दिखने के बेस्ट टिप्स: Aakarshak aur Khubsurat Dikhne Ke Liye Tips
हर कोई चाहता है की वो भीड़ में सबसे अलग दिखे। इसके लिए लोग अपने लुक पर बहुत ध्यान देते है। लेकिन लड़कियों में सुन्दर दिखने की चाहत कुछ ज्यादा ही होती है। सुन्दर दिखने में मेकअप बहुत मददगार है। देखा जाये तो सुन्दर दिखने के लिए आपकी प्राकृतिक सुंदरता का होना जरुरी नहीं है।लेकिन यदि आप प्राकृतिक रूप से ज्यादा सुन्दर नहीं है तो भी आप मेकअप की मदद से अपनी सुंदरता को बढ़ा सकते है। और यदि आप पहले से सुन्दर है तो मेकअप आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देता है।
इसलिए ही शायद लडकिया अपने मेकअप को लेकर बहुत क्रेजी होती है। क्योंकि आज के वक्त में आकर्षक दिखना हर फील्ड की डिमांड बन चुकी है। लेकिन आप मेकअप की मदद से सुंदरता तभी पा सकती है जब आपको सही तरह से इसे करने की जानकारी हो।
अक्सर देखा गया है की मेकअप करते समय महिलाये दिन और रात को नहीं देखती है। चाहे कोई भी अवसर हो या दिन का कोई भी समय वो हर वक्त एक सामान मेकअप करती है। लेकिन ऐसा करने के कारण वो अच्छे दिखने के बजाय अपनी लुक को उल्टा और ख़राब कर लेती है। जैसे यदि आप किसी रात की पार्टी में जा रही है तो डार्क मेकअप अच्छा लगता है वही दिन का फंक्शन हो तो हल्का मेकअप करना चाहिए।
वैसे तो मेकअप करना भी आजकल रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। अब किसी स्पेसिफिक फंक्शन में ही नहीं, रोजाना ऑफिस जाने वक्त या फिर मार्किट जाते वक्त भी लडकिया और महिलाये मेकअप करना पसंद करती है। या फिर यु समझ लीजिये अब दिन में तैयार होने की शुरुवात ही मेकअप के साथ होती है। दिन के वक्त ज्यादा चुभने वाला मेकअप नहीं करना चाहिए। ना ही ज्यादा हैवी मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए। दिन में किया जाने वाला मेकअप बहुत हल्का होना चाहिए। आइये आज हम विस्तार से जानते है Day Makeup Tips in Hindi.
Day Makeup Tips in Hindi:
Din mai Aese Ho Taiyar
Chehre Ko Saaf Kare
मेकअप को शुरू करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ़ करना चाहिए। ध्यान रखे चेहरे पर पहले से कोई मेकअप ना हो। यदि आपने गंदे चेहरे या फिर ऐसा चेहरा जिस पर पहले से किसी तरह का मेकअप हो, ऐसे चेहरे पर मेकअप करेंगी तो आपका चेहरा अच्छा दिखने के बजाय उल्टा गन्दा दिखेगा।इसलिए जरुरी है आप सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे साफ़ करे। उसके बाद आप स्क्रब का इस्तेमाल करे जिससे आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स निकल जाये। इससे आपके चेहरे के डेड सेल्स निकलते है और त्वचा मुलायम बनती है। उसके बाद चेहरे को फेस वाश से धो ले। ताकि आपका चेहरा एक दम साफ़ हो जाये। उस पर किसी तरह का तेल या धूल मिटटी ना हो। अब आपके चेहरे को टॉवल से धीरे धीरे पोछ लीजिये।
Body Lotion Ka Istemal
Kare
चेहरे को साफ़ करने के बाद अच्छे से बॉडी लोशन का इस्तेमाल करे। बॉडी लोशन को हल्के हल्के हाथो से चेहरे और गर्दन पर लगाए। आप इसे पुरे शरीर पर भी लगा सकती है। इसको लगाने से आपकी त्वचा रूखी और बेजान नहीं दिखेगी। बॉडी लोशन आपके चेहरे को नमी देता है। तथा मेकअप से आपकी त्वचा की रक्षा भी करता है।
Face Makeup – Chehre Ke
Liye
Concealer: आपके स्किन टोन से मिलता जुलता कॉन्सेलेर लीजिये। अब आप कॉन्सेलेर को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए। कॉन्सेलेर आपके चेहरे के दाग धब्बे को छिपा देता है। जिससे आपका चेहरा एक जैसा दिखाई देता है। कॉन्सेलेर को आप उंगलियो से या कॉन्सेलर ब्रश की सहायता से भी लगा सकते है। आप कॉन्सेलर को आँखों के निचे अच्छे से लगाए ताकि डार्क सर्किल या चेहरे की थकान नहीं दिखे।Foundation: वैसे तो बाजार में आपको कई प्रकार के फाउंडेशन मिल जायेंगे। जैसे लिक्विड, क्रीम, पाउडर फाउंडेशन और यह सभी आपके रंग को निखारने का काम करते है। लेकिन फेस मेकअप टिप्स के अनुसार आपको इसे चुनना आना चाहिए। हमेश अपनी स्किन टोन से एक शेड ब्राइटर फाउंडेशन चुनना चाहिए। दिन रात दोनों वक्त आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
Compact Powder: फाउंडेशन लगाने के बाद कॉम्पैक्ट को चेहरे पर लगाए। कॉम्पैक्ट का शेड फाउंडेशन के शेड का ही होना चाहिए। चेहरे को टच अप देने के लिए अपने पर्स में आप इसे हमेशा रख सकती है।
Eye Makeup – Aankho ko
Sundar Banaye
Kajal: आँखों के मेकअप में आप काजल का इस्तेमाल कर सकती है। काजल को तो आप हर तरह के अवसर पर लगा सकती है। काजल आपकी आँखों के सुंदरता के लिए हमेशा अच्छा विकल्प है। यह आपकी आँखों को बड़ा और खूबसूरत दिखायेगा।Eyeliner: आप अपनी आँखों को और ज्यादा अच्छा दिखाने के लिए ऑय लाइनर का इस्तेमाल कर सकती है। ऑय लाइनर की पतली सी लाइन आँखों के ऊपर बनाये, इससे आपकी आँखे और भी ज्यादा आकर्षक और बड़ी लगेगी।
Eye shadow: जब कभी आप दिन में मेकअप कर रही हो तब आप हमेशा ध्यान रखे की हल्के रंग के ऑय शैडो का इस्तेमाल करे। ज्यादा गहरे रंग के ऑय शैडो को उपयोग में ना लाये। वो आपकी आँखों को डरावना दिखा सकता है। इसलिए ऑय शैडो में ऐसे हल्के शेड लगाए जो आपको नेचुरल लुक देने में मदद करे।
Eyebrow: आप ऑय ब्रो को थ्रेड से अच्छा सा शेप दे। क्योंकि आपकी ऑय ब्रो आपके चेहरे को खूबसूरत दिखने में मदद करती है। आप ऑय ब्रो पर ऑय ब्रो पेंसिल का स्तेमाल करे। ताकि आपकी ऑय ब्रो घनी और काली दिखाई दे। इससे आपकी ऑय ब्रो काफी सुन्दर और आकर्षक दिखाई देगी।
Blusher: दिन में मेकअप करते समय ध्यान दे की भूल कर भी ब्लशर का इस्तेमाल ना करे। ब्लशर से आपका चेहरा बहुत भड़कीला दिखाई देगा। और आपका नेचुरल लुक दब जायेगा। दिन में ब्लशर का इस्तेमाल करने से आपका मेकअप बहुत गन्दा दिखेगा।
Read also:- Eye Makeup Tips in Hindi
Lip Makeup – Hontho Ki
Khubsurti Badhaye
Lipstick or Lip Liner: लिपस्टिक आपके चेहरे को और भी आकर्षक लुक देती है। चेहरे को और ताजा दिखाने के लिए होठो पर लिप ग्लोस का टच दे सकते है। दिन के लिए हलके लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल करे। यदि आप चाहे तो शिमर ग्लोस का भी इस्तेमाल कर सकती है। दिन में गहरे रंग की लिपस्टिक को लगाने से बचे।आप होठो पर लिप बाम का भी उपयोग कर सकती है। क्योंकि इससे आपके होंठ नर्म और चमकदार दिखाई देंगे। लिप बाम में विटामिन E होता है। जो होंठो को रुखा और बेजान नहीं होने देता है। और आपके होंठ भी खूबसूरत दिखाई देते है।
यदि आपके होठो का आकार सही ना हो तो आप लिप लाइनर से आपके होठो को शेप में ला सकते है। लिप लाइनर से आपके होठो को हाईलाइट कर दे। और उसके अंदर लिपस्टिक को लगा सकते है।
Read also:- Lips Makeup Tips in Hindi
Nakhuno Ki Sundarta
Badhane Ke Liye Nail Makeup
Nail Polish: मेकअप टिप्स और ट्रिक्स की बात करे तो मेकअप करने के बाद सबसे आखरी में आप नेल पोलिश को लगाए। नाख़ून को सबसे पहले नेल रिमूवर से साफ़ कर ले। तथा नेल शेपर से नाखुनो को अच्छा सा आकार दे। और उसके बाद अपनी पसंद और ड्रेस के साथ मिलता जुलता नेल पोलिश लगाए। वैसे तो आजकल नेल आर्ट करना बहुत फैशन में है। आप चाहे तो नेल आर्ट भी कर सकती है। इससे आपके हाथ और भी खूबसूरत दिखाई देंगे।याद रखे गीले नाखुनो पर नेल पोलिश ना लगाए। वरना वो आसानी से निकल जाएगी। नाखुनो की नेल पोलिश सूखने के बाद उसे ठन्डे पानी में डाले। जिससे आपकी नेल पोलिश काफी समय तक टिकी रहेगी।
Inn Baato Ka Rakhe
Khayal:-
मेकअप का सामान चुनते समय ध्यान रखे की वो अच्छी क्वालिटी का हो। मेकअप करके तो आप काफी खूबसूरत लगेंगे किन्तु मेकअप के प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी का ना हो तो आपके चेहरे की त्वचा के लिए यह हानिकारक हो सकता है।मेकअप को घर आने के बाद क्लीनसिंग मिल्क से साफ़ करके फेस वाश से मुह धो ले। मेकअप को चेहरे पर से हटाने के बाद ही आराम करे।
जब भी आप फाउंडेशन लगाए आपके चेहरे के रंग से एक हल्का शेड लगाए। इस मेकअप टिप्स को आप दिन के समारोह के लिए आजमा सकते है। इस तरह के मेकअप को करने से आपका नेचुरल लुक दिखाई देगा।
ऊपर आपने जाना Day Makeup Tips in Hindi. आप ऊपर दिए गए सौन्दर्य के तरीको को दिन के किसी भी समारोह में आजमाए और दिखे खूबसूरत।