Glass Girls Makeup Tips in Hindi: चस्मा लगाने वाली लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स
आँखों में चस्मा लगाने वाली लड़कियों को बोल्ड मेकअप करना चाहिए। इससे उनकी खूबसूरती निखर आएगी। इस बारे में जानने के लिए देखे निचे दी गयी टिप्स और दिखिए सुन्दर और एट्रेक्टिव
बहुत सी महिलाओ का मानना है की चस्मा उनकी खूबसूरती के आड़े आ रहा है। कई दफा चस्मा पहनते वक़्त महिलाएं कंफ्यूज हो जाती है की मेकअप कैसे करे? चस्मा लगाते हुए भी कर सकते है मेकअप। तो आप इन मेकअप टिप्स की मदद से दिखे सुन्दर।
चस्मा आपकी पर्सनालिटी को और निखारने में मददगार साबित हो सकता है। चस्मा पहनते वक़्त कैसे करे मेकअप इसकी जानकारी लीजिये यहां।
ऊपर आपने जाना उन लड़कियों के लिए बेस्ट मेकअप टिप्स जो चस्मा लगाती है और अपनी सुंदरता को लेकर बहुत परेशान रहती है।
तो आज ही से इस परेशानी को छोड़ दो और अपनाए हमारी बेस्ट टिप्स जिसकी मदद से आप चश्मे में भी एट्रेक्टिव दिख सकेंगे।
बहुत सी महिलाओ का मानना है की चस्मा उनकी खूबसूरती के आड़े आ रहा है। कई दफा चस्मा पहनते वक़्त महिलाएं कंफ्यूज हो जाती है की मेकअप कैसे करे? चस्मा लगाते हुए भी कर सकते है मेकअप। तो आप इन मेकअप टिप्स की मदद से दिखे सुन्दर।
चस्मा आपकी पर्सनालिटी को और निखारने में मददगार साबित हो सकता है। चस्मा पहनते वक़्त कैसे करे मेकअप इसकी जानकारी लीजिये यहां।
Chasma Lagane Wale Girls ke Liye Kuch
Simple Makeup Tips, Jisse Wah Sundar Dikh Sake
Halke Rang ka Eye Shadow Lagaye
चस्मा लगाने वाली लड़कियों के लिए सलाह है की हमेशा हल्के रंग का ऑय शैडो लगाए। ज्यादा गहरे रंग का आई शेडो लगाने से यह आपकी आँखों को चश्मे की वजह से भारी लुक दिया था। ऑय शैडो के मामले में काले रंग से बचे और बाकि किसी भी रंग का प्रयोग खुलकर करे। अगर आपके चश्मे का फर्मेर हल्का है तो आई शेडो भी हल्का लगाए।
Blush Lagaye
चेहरे पर आप क्रीम बेस्ड फाउंडेशन लगाने के बजाय, पाउडर बेस्ड लगाए। क्रीम फाउंडेशन आपके चश्मे से चिपक कर फ़ैल सकता है। अपने चिक्स को हाईलाइट करना चाहती है तो ब्लश लगाए। यह आपके मेकअप लुक को सॉफ्टनेस देगा। ब्लश से चेहरे की फ्लैटनेस कम होती है। गुलाबी या पिच कलर का ब्लश अपने गालो पर लगाए।
Mota Mascara Lagaye
मस्कारा की 2 कोट आपकी आँखों को काफी निखार देगी और चश्मे के फ्रेम के पीछे से आपकी खूबसूरत प्रति दिखाई देती रहेगी। अगर आपके चश्मे का फ्रेम मोटा है तो आँखों पर पतले लाइनर लगाए। पतले फ्रेम में थोड़ा मोटा लाइनर लगा सकते है। लाइनर के लिए पेंसिल ऑय लाइनर का प्रयोग करे।
Gehre Rang Ki Lipstick Lagaye
चस्मा पहनते समय गहरे रंग की लिपस्टिक खूब फबेगी आप पर au raise में लाल रंग से बेहतर कुछ नहीं। कलर के प्रयोग से स्किन और आईज ओर ब्राइट नज़र आती है। फ्रेम को ध्यान में रखते हुए लिप कलर का चुनाव करे। अगर आपके पास ब्लैक फ्रेम है तो चेरी या ब्राइट पिंक कलर की लिपस्टिक ट्राय करे। वो आपके ऊपर सुन्दर दिखेगी।
Aankho Me Kajal Lagaye
चस्मा पहनने से पहले आँखों में हल्का काजल लगाए ये आपके ऊपर अच्छा लगेगा। पर ध्यान रहे की काजल ज्यादा बोल्ड ना हो। आप चाहे तो Lakme का काजल लगा सकते है।ऊपर आपने जाना उन लड़कियों के लिए बेस्ट मेकअप टिप्स जो चस्मा लगाती है और अपनी सुंदरता को लेकर बहुत परेशान रहती है।
तो आज ही से इस परेशानी को छोड़ दो और अपनाए हमारी बेस्ट टिप्स जिसकी मदद से आप चश्मे में भी एट्रेक्टिव दिख सकेंगे।
