Nirmal Baba & Baba Ramdev Jokes in Hindi For Whatsapp, Facebook :
निर्मल बाबा जोक्स
सुपरमैन और बाबा
सुपरमैन: बाबा जी बड़ी दिक्कत में हु उड़ने में पूरी एनर्जी खत्म हो जाती है
निर्मल बाबा: चड्डी कब से नहीं बदली.
सुपरमैन: एक हफ्ते पहले बदली थी.
निर्मल बाबा: दिन में या रात में
सुपरमैन: रात में
बाबा: रोज दोपहर में बदलो कृपा होगी
चड्डी समस्या
भक्त : बाबा मुझ से लड़की नहीं पट्टी
निर्मल बाबा : चड्डी कौन सी पहनते हो .
भक्त : बाबा Lux cozi
बाबा : नाड़े वाली सिल्वा लो... कृपा आना शुरू हो जाएगी.. **निर्मल बाबा रॉक्स,सारे गोड्स शॉकड
प्रीति जिंटा और बाबा
प्रीति जिंटा : बाबा मेरी IPL टीम हार रही है क्या करूँ???
निर्मल बाबा: झप्पियाँ देती हो प्लेयर्स को???
प्रीति जिंटा: हाँ बाबा
निर्मल बाबा: अपने प्लेयर्स को देना बंद करो अपोजिट टीम वालो को देना शुरू करो कृपा हो जाएगी
मुझे गंदे स्वप्न आते है
भक्त :बाबा मुझे रात को नींद में गंदे गंदे स्वप्न आते है
निर्मल बाबा: रात को सोने से पहले किसके बारे में सोचते हो?
भक्त :जी कट्रीना कैफ के बारे में
निर्मल बाबा: मायावती के बारे में सोचा करो कृपा हो जाएगी
*वन्स अगेन,निर्मल बाबा रॉक्स भक्त शॉकड('O')*
गजनी प्रॉब्लम
भक्त - कोटि कोटि प्रणाम. बाबा मुझे गजनी प्रॉब्लम है. मैं हमेशा भूल जाता हूँ और सामने वाले को गाली दे देता हूँ.
बाबा- कभी शिर्डी गए?
भक्त - भाग साले कुत्ते! तेरी माँ का सकी नका. ######%&&$
लड़की नहीं पट रही
भक्त : बाबा जी लड़की नहीं पट रही..!! .
निर्मल बाबा : लास्ट टाइम लड़की कब और कहा देखि..? .
भक्त : बाबा जी, आज सुबह मोहल्ले में देखि..!! .
निर्मल बाबा : बस यही से कृपा रुकी हुयी है, ऐसा है की, कल से महोल्ले के बहार भी मुंह मारो..!!
कृपा आनी शुरू हो जाएगी..!! आशीर्वाद
जड़ी बूटी कूटने के काम आएगा
बाबा रामदेव: बेटा अपने से बड़ी नारी को माँ,बराबर वाली को बहन और छोटी को बेटी माना करो.
भक्त:तो बाबा ये लुंड आप ही रख लो जड़ी बूटी कूटने के काम आएगा
छिप-कली
दुनिया की हर कली 1 दिन फूल बन जाती है,
लेकिन वो कोनसी कली है जो कभी भी फूल नहीं बनती?
.
.
“छिप-कली”
सब नज़र आता है
सत्संग मैं बाबा रामदेव बोले आज की औरतें इतने जलील कपड़े पहनती हैं की सब नज़र आता है-उनकी शमीज नज़र आती है,उनकी टाँगे नज़र आती हैं, उनका जिस्म नज़र आता है, खुल अंग-प्रदर्शन होता है....
पीछे से आवाज़ आई,"बाबा जी आप पर्वचन दो.. मूड मत बनाओ!
FB पर लाइक और कमेंट्स नहीं आते
बाबा मेरे FB पर लाइक और कमेंट्स नहीं आते,
.
निर्मल बाबा :- FB लास्ट टाइम कब ओपन किया था,
.
लड़का :- बाबा 2 दिन पहले खोला था,
.
निर्मल बाबा : एक दिन मैं कितनी बार FACEBOOK ओपन करते हो,
.
लड़का :- 4-5 बार
.
निर्मल बाबा :- ब्राउज़र कोनसा यूज़ करते हो ??
.
लड़का : बाबा गूगल क्रोम
.
निर्मल बाबा : बस यहीं से कृपा रुक्की है
.
जाओ और पासवर्ड बदल कर
.
अकाउंट को मोज़िल्ला ब्राउज़र से खोलो सब ठीक हो जाएगा..........
बॉयफ्रेंड बना लो
लड़की : बाबा...... मेरे मोबाइल में बैलेंस ही नहीं रुकता.
बाबा : हम्म्म.... तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है की नहीं??
लड़की : बॉयफ्रेंड तो नहीं है बाबा... :(
बाबा : फिर यही तो कृपा रुकी हुयी है.
लड़की : बॉयफ्रेंड बना लो बेटी, कृपा आणि शूरू हो जाएगी.
